हल्द्वानी: जलभराव से निजात दिलाने की एक सूत्रीय मांग को लेकर गैरवैशाली क्षेत्र के प्रभावित निवासियों ने प्रशासन के वादाखिलाफी और हीलाहवाली के खिलाफ मंगलवार से बुद्ध पार्क में धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।
सोमवार को देवकीबिहार कॉलोनी में श्रीमती प्रेमा पंत की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया गया कि 5 अक्टूबर को हुई बैठक में बरसाती नाले के पानी को कॉलोनियों में आने से रोकने के लिए बनाई गई कार्ययोजना के कार्य प्रारंभ करने के लिए तीन बार समय सीमा तय की गई थी, लेकिन अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई है।
बैठक में गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा गया कि यदि तत्काल कार्य शुरू नहीं होता या कार्य शुरू करने के लिए स्पष्ट समयसीमा नहीं दी जाती, तो 22 अक्टूबर से आंदोलन किया जाएगा। वक्ताओं ने प्रशासन और संबंधित विभाग को सूचित करने के बावजूद कार्य की स्थिति की जानकारी न मिलने पर चिंता जताई।
देवकीबिहार विकास समिति के महासचिव रमेश चंद्र पांडे ने कहा कि वादाखिलाफी के खिलाफ आमरण अनशन जैसे कदम उठाने से पूर्व मंगलवार को बुद्ध पार्क में सुबह 10 बजे से सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट ए.पी. बाजपेई जैसे संवेदनशील अधिकारी के रहते उग्र आंदोलन की आवश्यकता न पड़ने की उम्मीद जताई।
बैठक में गैरवैशाली विकास संघर्ष मोर्चा के सह-संयोजक के.सी. त्रिपाठी, डी.एस. बिष्ट, किशोरी लाल, बहादुर सिंह हरडिया, अनुज सिराड़ी, छाया भंडारी, तारा खाती, रेखा बोरा, गीता सिराड़ी, अंजु रौतेला, सुनिता कार्की आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।