दिवाली का त्योहार नजदीक आने के साथ ही हल्द्वानी में पटाखों की बिक्री तेजी से बढ़ने लगी जबकि सुरक्षा मानकों का निरीक्षण अभी तक शुरू नहीं हुआ

दिवाली का त्योहार नजदीक आने के साथ ही हल्द्वानी में पटाखों की बिक्री तेजी से बढ़ने लगी है। शहर में थोक विक्रेताओं के गोदामों और दुकानों में 6000 किलोग्राम से अधिक बारूद मौजूद है, जबकि सुरक्षा मानकों का निरीक्षण अभी तक शुरू नहीं हुआ है। इससे हादसों का खतरा बढ़ सकता है, खासकर जब फुटकर विक्रेताओं की दुकानें भी सजेंगी।

हल्द्वानी में 12 पटाखा कारोबारी स्थाई लाइसेंस के साथ हैं, जिनमें से सबसे बड़े विक्रेता के पास 5000 किलोग्राम की क्षमता का लाइसेंस है। अन्य विक्रेताओं के पास 12.50 किलोग्राम से लेकर 200 किलोग्राम तक के लाइसेंस हैं। सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार, वर्तमान में शहर में 6,225 किलोग्राम बारूद है।

जल्द ही एक अधिकारी बैठक में अस्थाई लाइसेंस जारी करने और फुटकर बिक्री के लिए बाजार स्थल चिह्नित करने का निर्णय लिया जाएगा, जिसके बाद 150-200 नई दुकानें खुलने की संभावना है। इस बीच, अग्निशमन विभाग ने पहले ही स्थाई लाइसेंस धारक दुकानों का निरीक्षण किया था और कुछ खामियों के लिए निर्देश दिए थे। चेकिंग अभियान फिर से शुरू होने जा रहा है।

Ad

सम्बंधित खबरें