*हल्द्वानी
दिनांक 19.05.2024 को मिनाक्षी निवासी काठगोदाम से अपने मायके भीमताल जा रही थी, *भीमताल बाजार के पास उक्त महिला का बुलेरो वाहन से उनका मोबाईल रियलमी कहीं गिर गया। सूचना मिलने पर थाना भीमताल द्वारा *आस-पास के सीसीटीवी कैमरो को चैक* कर महिला के खोये हुये मोबाईल को खोज कर सुपुर्द किया गया। मोबाईल मिलने पर महिला ने थाना भीमताल पुलिस एवं नैनीताल पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की ।