प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा , कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद गोयल , प्रदेश महामंत्री प्रकाश मिश्रा एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से एक प्रस्ताव पारित कर दीपावली के बाद हल्द्वानी/ देहरादून अथवा ऋषिकेश महानगर में प्रांतीय पदाधिकारी एवं समस्त 19 जिला कार्यकारिणी की अलग-अलग दो कार्यशालाएं आयोजित करने की बात कही है जिसमें वर्तमान सत्र में होने वाली व्यवसायिक गतिविधियों एवं संगठन को और प्रभावी रूप से चलाने के संदर्भ में कार्यशाला में टिप्स दिए जाएंगे ।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस सत्र में हमें अपनी जिला कार्यकारिणियों को बहुत मजबूती से काम करने के लिए प्रेरित करना होगा इस हेतु प्रदेश महामंत्री सभी जिला कार्यकारिणियों पर नजर रखेंगे साथ ही जिला इकाइयों का अपने जिले की नगर इकाइयों से तालमेल कैसे सुदृढ़ किया जाए इस पर भी कार्यशाला में विचार होगा।
नवीन वर्मा ने बताया कि संभवत नवरात्रि के तुरंत बाद प्रदेश कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह भी किया जाएं।
प्रदेश महामंत्री प्रकाश मिश्रा एवं कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद गोयल व कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने भी नगर इकाइयों के कार्यशैली को बढ़ते हुए जिला इकाइयों का उन पर नियंत्रण रखने का सुझाव दिया है जिसे कार्यशाला में प्रदेश संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा अपने विचारों से मार्गदर्शन दिया जाएगा। दो दिवसीय कार्यशाला में जिला इकाइयों की समस्याओं का निस्तारण भी किया जाएगा।
इस कार्यशाला में विशेष रूप से आमंत्रित श्री अनिल गोयल जी, श्री बाबूलाल गुप्ता जी, श्री एनसी तिवारी जी, श्री दिनेश पंत जी एवं अन्य वरिष्ठतम पदाधिकारीगणों को आमंत्रित किया