अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दून योग पीठ ने आयोजित किये योग शिविर

देहरादून। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के पावन अवसर पर दून योग पीठ देहरादून के संस्थापक आचार्य डा. बिपिन जोशी द्वारा आज प्रातःकालीन ध्यान साधना के बाद सर्वप्रथम मां भारती योगशाला गढ़ी कैंट द्वारा अमर शहीद दुर्गा मल्ल योग पार्क में दीप प्रज्ज्वलित कर योग शिविर का शुभारंभ किया। उसके बाद दून योग पीठ की दोनो शाखाओं में योग कक्षाओं का शुभारंभ किया। इसके उपरांत परेड ग्राउंड में भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा आयोजित विशाल योग शिविर में योग साधकों को योगाभ्यास, प्राणायाम करवाया। उसके बाद पुलिस लाइन रेसकोर्स में ब्रह्मकुमारीज द्वारा आयोजित योग शिविर में योगाभ्यास कराया फिर उत्तराखंड विधानसभा में योगाभ्यास कराया गया।
सायंकाल में योग नगरी ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन की विशेष गंगा आरती में भाग लेने के बाद धर्म नगरी हरिद्वार में योग सम्मान के एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वापस टपकेश्वर महादेव पहुचें। आज के कार्यक्रम में योग शिक्षिका गीता जोशी, योग शिक्षक विनय प्रकाश, योग शिक्षिका अंबिका उनियाल, योग शिक्षिका अभिलाषा, योग शिक्षिका दीपिका खंतवाल, एडवोकेट तनुज जोशी,जितेंद्र मलिक, राजू कश्यप आदि का विशेष सहयोग रहा।

Ad

सम्बंधित खबरें