युवक की चाकू से गोदकर हत्या मृतक युवक की पहचान अंकित के रूप में हुई

रुद्रपुर: उत्तराखंड के रुद्रपुर शहर में ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक युवक की पहचान अंकित के रूप में हुई है, जो सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

घटना की जानकारी तब मिली जब शाम के वक्त पुलिस को सूचना मिली कि सिडकुल क्षेत्र में वन शक्ति मंदिर के पास एक युवक खून से लथपथ और बेसुध हालत में पड़ा हुआ है। सूचना मिलने के बाद ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और युवक को जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव पर धारदार हथियार से हमले के गंभीर निशान थे, खासकर युवक के सीने में गहरे घाव पाए गए।

पुलिस ने मृतक की पहचान अंकित के रूप में की, जो बरेली (उत्तर प्रदेश) के काशीपुर का निवासी था और हाल ही में रुद्रपुर के वसुंधरा एनक्लेव में रह रहा था। वह सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। घटना के बाद पुलिस ने परिजनों से तहरीर ली है और अब हत्या की वजह की जांच शुरू कर दी है।

सीओ सिटी निहारिका तोमर ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है। इस मामले में लापरवाही नहीं बरती जाएगी और जल्द ही आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह से जुटी हुई है। वहीं, घटना के बाद मृतक के परिवार में गहरा शोक है और परिजन इस दर्दनाक घटना से सदमे में हैं। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक की हत्या के पीछे क्या कारण हो सकता है।

Ad

सम्बंधित खबरें