उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना सामने आई है। हरिद्वार जिले के रुड़की के टोडा कल्याणपुर गांव में बुधवार देर शाम एक व्यक्ति की चाकुओं से गोदकर नृशंस हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गांव निवासी 42 वर्षीय कंवरपाल के रूप में हुई है। उसका शव गांव के एक मंदिर के पास खून से लथपथ हालत में मिला। वारदात से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।
परिजनों के अनुसार, कंवरपाल दोपहर के बाद से लापता था। करीब तीन घंटे तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान मंदिर के पास उसका शव पड़ा मिला। शव पर चाकुओं से किए गए कई गहरे घाव थे और उसका एक हाथ भी काटा गया था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। क्षेत्राधिकारी (सीओ) नरेंद्र पंत ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने साक्ष्य एकत्र किए।
सीओ पंत ने बताया कि, *”मृतक की शिनाख्त कंवरपाल के रूप में हुई है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह आपसी रंजिश का मामला प्रतीत हो रहा है, हालांकि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।”*
बताया गया है कि मृतक का पुत्र सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में तैनात है। परिजन किसी पुरानी दुश्मनी की आशंका जता रहे हैं। फिलहाल पुलिस गांव के लोगों से पूछताछ कर रही है और हत्यारों की तलाश जारी है।
