
- टिहरी। राज्य में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं, कभी तराई तो कभी पहाड़ों से दुर्घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं। ताजा मामला टिहरी जिले का है, जहां एक स्कूटी सवार युवक की खाई में गिरने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, आज दिनांक 19 नवंबर 2025 को थाना नरेंद्रनगर से सूचना प्राप्त हुई कि दुवाधार के पास एक स्कूटी गहरी खाई में गिर गई है। सूचना मिलते ही SI सुरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में SDRF टीम पोस्ट ढालवाला से तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस ने बताया कि मृतक रात में लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया था, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। SDRF और फायर सर्विस टीम ने कठिन परिश्रम के बाद शव को खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया।
मृतक की पहचान हरेंद्र सिंह पुंडीर (34 वर्ष), पुत्र शूरवीर सिंह पुंडीर, निवासी ग्राम सोनी, हिंडोलाखाल, टिहरी के रूप में की गई है। पुलिस ने हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।







