प्रतिष्ठित कॉलेज के छात्र-छात्रा को ग्रामीणों ने खुले स्थान पर आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा।

हल्द्वानी में एक प्रतिष्ठित कॉलेज के छात्र-छात्रा को रानीबाग के लमजाला गांव में सोमवार शाम ग्रामीणों ने खुले स्थान पर आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। दोनों के अलग-अलग समुदाय से होने की वजह से विरोध शुरू हो गया। जानकारी मिलने पर हिंदूवादी संगठनों के लोग काठगोदाम थाना पहुंच गए और तीन घंटे तक थाने का घेराव किया। बाद में लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया, जिससे मामला शांत हुआ।

पुलिस के अनुसार, छात्र और छात्रा शाम छह बजे गांव में एक स्थान पर बैठे थे, और उनकी हरकतों को देख ग्रामीणों को आपत्ति हुई। जब ग्रामीणों ने दोनों का आधार कार्ड देखा तो पाया कि वे अलग-अलग समुदाय से हैं, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। काठगोदाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले आई, साथ ही उनके परिजनों को भी बुलाया।

इस घटना की जानकारी आसपास के गांवों में भी फैल गई, जिससे हिंदूवादी संगठन के लोग थाना घेरने पहुंचे। स्थिति को काबू करने के लिए एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और एसओ नीरज भाकुनी ने अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया। तीन घंटे तक चले हंगामे के बाद लड़की के पिता ने पुलिस को तहरीर दी। एसपी सिटी के अनुसार, आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आधार कार्ड के मुताबिक, आरोपी युवक नाबालिग है, उसकी उम्र 18 साल पूरी होने में केवल नौ दिन बाकी हैं। पुलिस अन्य कागजातों की जांच कर रही है, जबकि मेडिकल जांच से ही यह स्पष्ट होगा कि दुष्कर्म हुआ है या नहीं।

Ad

सम्बंधित खबरें