नैनीताल पुलिस ने नशे के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 किलोग्राम से अधिक चरस बरामद की और पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रहलाद मीणा की सख्त फटकार के बाद पुलिस महकमे ने ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025’ को सफल बनाने के लिए तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की है। पुलिस टीम ने 5 किलो 457 ग्राम चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। खन्स्यूं पुलिस और ANTF कुमायूं रेंज की संयुक्त टीम ने ग्राम सियाली से ग्राम चमोली जाने वाले कच्चे रास्ते पर मोटरसाइकिल (UK04 AL 7260) को रोका, जिसमें सवार महेन्द्र चिलवाल (34 वर्ष) और बच्ची सिंह चिलवाल (40 वर्ष) से यह चरस बरामद हुई। दोनों के खिलाफ थाना खन्स्यूं में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। एक और बड़ी कार्रवाई में एसओजी और चोरगलिया पुलिस ने कार (UK04AF9084) से 1.577 किलोग्राम चरस बरामद की और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्करों में वीरेंद्र सिंह बिष्ट (45 वर्ष), सूरज प्रकाश (45 वर्ष), और मोहम्मद सारिक अंसारी (22 वर्ष) शामिल हैं। इनके खिलाफ चोरगलिया थाने में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस टीम का नेतृत्व:
खन्स्यूं पुलिस और ANTF कुमायूं रेंज टीम: SI विजय पाल सिंह, SI विपिन चंद्र जोशी, और अन्य। एसओजी और चोरगलिया पुलिस टीम: SI संजीत राठौड़, SI प्रताप सिंह, और अन्य।
इस कड़ी कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि नैनीताल पुलिस नशे के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज कर रही है, और SSP प्रहलाद मीणा के नेतृत्व में पुलिस विभाग नशे के कारोबार पर कड़ी निगरानी रखे हुए है।