उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बिगड़ने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, 27 अगस्त तक प्रदेशभर में तेज बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। खासतौर पर राज्य के पर्वतीय जिलों में भारी बारिश को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है।
रविवार, 25 अगस्त को देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और नैनीताल जैसे जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इन क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जो संभावित खतरे की ओर इशारा करता है।
प्रदेश के बाकी जिलों में भी बिजली चमकने के साथ तेज बारिश की संभावना है। इन क्षेत्रों के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। लोगों को सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग ने चेताया है कि भारी बारिश के चलते भूस्खलन, सड़क अवरोध, नदी-नालों में जलस्तर बढ़ने और जनजीवन बाधित होने की आशंका है।
तेज बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है। आपदा प्रबंधन विभाग ने भी सभी जिलों को सावधानी बरतने और राहत-बचाव टीमें तैनात रखने के निर्देश दिए हैं।
