हरिद्वार: जीआरपी लक्सर पुलिस ने अभिरक्षा से फरार हुए आरोपी अमजद उर्फ शहबाब को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर यात्री का पर्स छीनने का मामला दर्ज था और माल बरामदगी के दौरान उसने पुलिसकर्मी को धक्का देकर फरार होने की कोशिश की थी।
जानकारी के अनुसार, 31 वर्षीय अमजद उर्फ शहबाब, निवासी तेलीवाला पाडली गुज्जर, थाना गंगनहर रुड़की, 1 जून को सहारनपुर–मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन में बिजनौर निवासी यात्री का पर्स छीनकर चलती ट्रेन से कूद गया था। पीड़ित का पर्स नकदी, ज्वैलरी और दो मोबाइल से भरा था।
मामले की जांच में अमजद का नाम सामने आया। 26 अक्टूबर को माल बरामदगी के दौरान आरोपी ने पुलिसकर्मी को धक्का देकर फरार हो गया था। इस दौरान उसके खिलाफ अलग मुकदमा भी दर्ज किया गया।
एसपी जीआरपी त्रिप्ति भट्ट के निर्देशन में कई टीमों द्वारा तलाश की गई। मुखबिर की सूचना पर 31 अक्टूबर को आरोपी को कालूवाली पानी की टंकी, सैन चौकी–थानो रोड, थाना डोईवाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे और जुए का आदि है और पहली बार जेल जाने के डर से फरार हुआ। उसने खेतों के खंभे से हथकड़ी की रस्सी काटकर जंगल और गांवों से पैदल चलते हुए डोईवाला तक पहुंचा और राज्य से बाहर भागने की योजना बना रहा था। जीआरपी लक्सर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।








