
हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र के कॉलटैक्स के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक व्यक्ति अचानक सिंचाई विभाग की नहर में गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही काठगोदाम पुलिस और जल पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और तुरंत तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि नहर में गिरने वाले व्यक्ति की उम्र लगभग 45 वर्ष बताई जा रही है। अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस और जल पुलिस की संयुक्त टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं ताकि व्यक्ति को जल्द से जल्द खोजा जा सके।
थाना प्रभारी ने कहा कि जब तक व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिल जाता, खोज अभियान जारी रहेगा। साथ ही, नहर किनारे के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के संबंध में और जानकारी जुटाई जा सके।







