देहरादून 22 जुलाई। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी 24 जुलाई से 4 अगस्त तक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में ‘‘श्री केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा‘‘ का आयोजन किया गया है। श्री केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा पद यात्रा 24 जुलाई को हरकी पैडी हरिद्वार में गंगा पूजन के उपरान्त सेवादल द्वारा ध्वजारोहण के साथ प्रारम्भ होकर ऋषिकेश-शिवपुरी-देवप्रयाग-मलेथा-श्रीनगर-श्रीकोट-धारी देवी-रूद्रप्रयाग- चन्द्रापुरी-गुप्तकाशी-सीतापुर होते हुए 3 अगस्त को श्री केदारनाथ पहुंचेगी। 4 अगस्त को श्री केदारनाथ ज्यातिर्लिंग में पूजा अर्चना एवं तीर्थ पुरोहितों के साथ बैठक के उपरान्त यात्रा का समापन होगा। उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रत्येक दिन यात्रा स्थल पर प्रातः सेवादल कार्यकर्ताओं द्वारा ध्वजारोहण के उपरान्त यात्रा प्रारम्भ होगी। इसी परिप्रेक्ष्य में आज ‘‘श्री केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा‘‘ की तैयारी को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा की अध्यक्षता में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया। इसी परिपेक्ष में आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा जी की अध्यक्षता में यात्रा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने हेतु तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक की तैयारियों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों से बातचीत की तथा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगणों को दूरभाष पर दिशा निर्देश जारी किये। मथुरादत्त जोशी ने यह भी बताया कि ‘‘श्री केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा‘‘ में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेतागण, पूर्व सांसद, लोकसभा प्रत्याशी, विधायक, पूर्व विधायक, विधानसभा प्रत्याशी, एआईसीसी सदस्य, पीसीसी सदस्य, जिला एवं महानगर अध्यक्ष, अनुषांगिक संगठन, विभाग, प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण, ब्लाक व नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगणों सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे। बैठक में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी, प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, याकूब सिद्दीकी, महेन्द्र सिंह नेगी गुरु जी, सोशल मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह, प्रदेश सचिव संगठन गिरीश पपनै, नवनीत सती, सोशल मीडिया कार्यकारी अध्यक्ष विशाल मौर्य सहित अनेक कांग्रेस नेता उपस्थित थे।
सम्बंधित खबरें
लक्ज़री वाहन से तस्करी कर रहे 02 तस्करों को रामनगर पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब व बियर केन के साथ किया गिरफ्तार*
December 14, 2024
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने स्कूली बच्चों को करियर और सुरक्षा के महत्वपूर्ण टिप्स दिए
December 13, 2024
कैफे एवं रेस्टोरेंट में अवैध रूप से चरस/शराब पीने-पिलाने, नशीले इंजेक्शन एवं सट्टे की खाई बाड़ी करने वाले 07 गिरफ्तार, भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद*
December 13, 2024
विधान सभा अध्यक्षा ने किया गढ़वाली बाल कहानी संग्रह का विमोचन
December 13, 2024
रोशनी सोसायटी* के पुनर्वास केंद्र के एक डाउन सिंड्रोम युवक *आदित्य गुरूरानी* ने भारत के लिए *एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप ताशकंद उज़्बेकिस्तान में रचा इतिहास जीते 3 गोल्ड मेडल और 1 सिल्वर मेडल*
December 12, 2024