ढाबा संचालक की गौवंश के झुंड से टकराने से मौत

उत्तराखंड के हल्द्वानी में सोमवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मुखानी थाना क्षेत्र के ऊंचापुल-कुसुमखेड़ा के पास बाइक सवार ढाबा संचालक आवारा गौवंश के झुंड से टकरा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान अंकित किरौला (28 वर्ष), पुत्र जसवंत किरौला निवासी लामाचौड़ के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, अंकित अपना ढाबा बंद कर बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान सड़क पर खड़े आवारा पशुओं को बचाने के प्रयास में उसका बाइक से संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे पशुओं के झुंड से टकरा गया।

हादसे में अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद एक राहगीर ने उसे सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुर्घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है और स्थानीय लोगों ने सड़कों पर आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या को लेकर प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग की है।

Ad

सम्बंधित खबरें