देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने देहरादून में एसोसिएशन ऑफ ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जन्स ऑफ इंडिया (एओएमएसआई) द्वारा आयोजित 5वें सम्मेलन में प्रतिभाग किया। इस सम्मेलन में देशभर के दंत चिकित्सकों और ओरल सर्जनों ने दंत प्रत्यारोपण और ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी के महत्व के बारे में अपने विचार रखे। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि आप सभी डॉक्टर्स, लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला रहे हैं। ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जन का काम केवल चिकित्सा उपचार तक सीमित नहीं है आप सभी समाज में एक सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी न केवल लोगों के चेहरे की मुस्कान को सुधार रहे हैं, बल्कि रोगियों और उनके परिवारों को एक बेहतर जीवन जीने की दिशा में भी प्रेरित कर रहे हैं। राज्यपाल ने कहा कि नवीनतम तकनीक का उपयोग करते समय आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उपचार और प्रत्यारोपण आम आदमी की पहुंच में हों। उन्होंने कहा कि आप ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा शिविर आयोजित कर लोगों को ओरल हेल्थ के बारे में जागरूक करें। हमें लोगों को उचित ओरल स्वच्छता बनाए रखने और स्वस्थ समाज सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर दंत चिकित्सकों के पास जाने के लिए प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर एओएमएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मणिकंदन ने अपने विचार रखे और दंत प्रत्यारोपण और ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी के महत्व के बारे में जानकारी दी। एओएमएसआई उत्तराखण्ड के अध्यक्ष डॉ. सुमित चोपड़ा ने एसोसिएशन के बारे में बताया। इस अवसर पर एसोसिएशन के देशभर से आए पदाधिकारी मौजूद रहे।
सम्बंधित खबरें
एसएसपी के निर्देश पर जनपद स्तर पर चलाया जा रहा सत्यापन अभियान* *150 मकानों का किया सत्यापन, कार्यवाही की जद में आए 74 मकान मालिक*
September 15, 2024
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1526 मामले तय किये गये जिसमें समझौता धनराशि रू0 78495034 रही।*
September 15, 2024
जिलाधिकारी ने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के लिए किया जा रहे सुरक्षात्मक कार्यों में तेजी लाकर उन्हें तत्काल स्थाई समाधान हेतु सुरक्षात्मक कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।
September 14, 2024
सांसद श्री अजय भट्ट ने शनिवार को क्षतिग्रस्त हुए गौला पुल, टनकपुर रोड और रेलवे ट्रैक का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियो को दिये निर्देश
September 14, 2024
काठगोदाम स्थित ठोकर के पास गौला नदी के उफान पर आने से दो मकान गौला नदी में समा गए।
September 14, 2024
मुख्यमंत्री ने सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिंदी भाषा के उत्थान और संवर्धन के लिए अहम योगदान देने वाले लोगों का आभार व्यक्त किया
September 14, 2024