हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार नगर निकाय निर्वाचन-25 के दृष्टिगत जनपद में जारी *आचार संहिता* के अनुपालन में रानीपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही जारी रखते हुये, आज दिनांक 05.01.2025 को अवैध शराब बिक्री/तस्करी के विरूद्ध छापेमारी की कार्यवाही करते हुये पुलिस टीमो द्वारा नारायण वाटिका के सामने शिवालिक नगर से आरोपी शुभम कुमार पुत्र प्रकाश नि0 लेबर कालोनी सेक्टर-2 बी0एच0ई0एल0 कोतवाली रानीपुर हरिद्वार को एक अदद स्कूटी जुपीटर पर कुल 180 पव्वे देशी शराब माल्टा मार्का परिवहन करते हुये पकड़ा गया ।
शुभम के विरूद्ध थाने पर आब0 अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*नाम पता आरोपी-*
1- शुभम कुमार पुत्र प्रकाश नि0 लेबर कालोनी सेक्टर-2 बी0एच0ई0एल0 कोतवाली रानीपुर हरिद्वार।
*बरामदगी*
1- कुल 180 पव्वे देशी शराब माल्टा मार्का
2- एक स्कूटी जुपीटर
*पुलिस टीम-*
1. कां0 राजेन्द्र रौतेला,
2. कां0संजय रावत,