हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के कर्मचारियों को 50 प्रतिशत महंगाई भत्ते का भुगतान होगा

देहरादून। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के कर्मचारियों को 50 प्रतिशत महंगाई भत्ते का भुगतान होगा। विवि के करीब 450 कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। एक जनवरी 2024 से महंगाई भत्ते का भुगतान 50 प्रतिशत की दर से किए जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। पूर्व में विवि कर्मियों को 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा था।

गढ़वाल केंद्रीय विवि में नियमित रूप से कार्यरत कार्मिकों के साथ ही दैनिक, नियत वेतन कर्मियों जिनको उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा पारित आदेशों के अनुपालन में न्यूनतम वेतन के साथ महंगाई भत्ता अनुमान्य है एवं वेतन आहरण विवि मुख्य खाते से किया जा रहा है। उन्हें भी एक जनवरी 2024 से महंगाई भत्ते का भुगतान 50 प्रतिशत की दर से किए जाने की स्वीकृति दी गई है।

इसके अलावा स्ववित्त पोषित विभागों के अंतर्गत विभागीय मद से वेतन आहरित करने वाले नियमित कार्मिकों एवं ऐसे दैनिक, नियत वेतन कर्मियों जिनको उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा पारित आदेशों के अनुपालन में न्यूनतम वेतन के साथ महंगाई भत्ता दिया जाता है, उन्हें संबंधित विभागाध्यक्ष या नियंत्रक अधिकारी से विभागीय मद में धन की उपलब्धता विषयक संस्तुति प्राप्त होने के उपरांत 50 प्रतिशत महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा। कुलसचिव डाॅ. धीरज शर्मा की ओर से शनिवार को इस संदर्भ में जारी आदेश जारी किया गया है।

Ad

सम्बंधित खबरें