हल्द्वानी।
पत्रकारों के प्रमुख संगठन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया की प्रदेश कार्यकारणी की सर्किट हाउस काठगोदाम में आहूत बैठक में संगठन की मजबूती सहित कई प्रस्तावों पर चर्चा की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी मुख्य संरक्षक संजय तलवार राष्ट्रीय सचिव कैलाश जोशी के सानिध्य में प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पांडे की अध्यक्षता और महामंत्री डॉ नवीन जोशी के संचालन में संपन्न हुई बैठक में प्रदेश में पत्रकारों के समक्ष मौजूद चुनौतियों को लेकर ओर संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की की गई, बैठक में छत्तीसगढ़ के दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि देते हुए उत्तराखंड में जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराए जाने, शासन स्तर पर लघु एवं मध्यम श्रेणी के समाचार पत्रों से संबंधित समस्याओं के निराकरण कराने तथा लघु एवं मध्यम श्रेणी के समाचार पत्रों के आर्थिक हितों के संरक्षण,राज्य के सभी अतिथि गृहों में सुलभ तरीके से रियायती दरों में पत्रकारों को कक्ष मुहैया कराने समेत तमाम समस्याओं के समाधान हेतु मुख्यमंत्री से मुलाकात करने का निर्णय लिया गया। प्रदेश महामंत्री डॉ नवीन जोशी ने पिछली कार्यवाही रिपोर्ट प्रस्तुत की।
बैठक में तय किया गया कि संगठन को और ज्यादा मजबूत करते हुए महत्वपूर्ण पदों पर युवा तथा ऊर्जावान पत्रकारों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
बैठक में प्रदेश के दोनों मंडलों में संगठनात्मक बदलाव करते हुए सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार दिनेश जोशी को कुमायूं और धर्मेंद्र चौधरी को गढ़वाल मंडल के प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई।
बैठक में वरिष्ठ पत्रकार गिरीश रंजन तिवारी, भगवान सिंह गंगोला,प्रदेश सचिव प्रमोद बमेटा, बालकृष्ण शास्त्री,
सुनील तलवार, अफजल हुसैन फौजी, राजेंद्र अधिकारी, गिरीश गोस्वामी, सरोज आनंद जोशी, राव रियासत पुंडीर, आदेश त्यागी, राहुल वर्मा, राजू पांडे, समेत तमाम वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे।