
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। ढाढेकी गांव में चोरों ने एक किसान के घर को निशाना बनाते हुए लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, ढाढेकी गांव निवासी किसान मदनपाल सिंह अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। देर रात अज्ञात चोर चारदीवारी फांदकर उनके घर में दाखिल हुए और अलमारियों में रखे सोने-चांदी के जेवरात और करीब 25 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए। चोर वारदात को अंजाम देकर चुपचाप फरार हो गए।
सुबह करीब छह बजे जब मदनपाल की नींद खुली तो घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने परिजनों को जगाकर अलमारियां चेक कीं तो पता चला कि घर से करीब 14 लाख रुपये से अधिक मूल्य के जेवर और नकदी गायब है।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि मामले में पीड़ित की ओर से तहरीर मिली है और पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
गांव में इस घटना के बाद लोगों में डर का माहौल है और ग्रामीणों ने रात में गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस आसपास के इलाकों के CCTV फुटेज खंगालने और संदिग्धों से पूछताछ करने में जुटी है।
