उत्तराखंड के सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। प्रदेश सरकार ने अब बायोमीट्रिक हाजिरी की तकनीकी परेशानियों से निजात दिलाने के लिए मोबाइल से आधार आधारित हाजिरी लगाने की सुविधा शुरू कर दी है। सचिवालय प्रशासन ने इसके लिए मानक प्रचालन प्रक्रिया (SOP) भी जारी कर दी है।
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन के आदेश पर 1 मई से प्रदेशभर के सरकारी दफ्तरों में सख्ती से बायोमीट्रिक उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई थी। हालांकि, सचिवालय में तकनीकी खामियों जैसे आधार साइट की उपलब्धता, आईपी एड्रेस में बदलाव और RD (रजिस्ट्रेशन डिवाइस) से जुड़ी समस्याओं के कारण कई अधिकारी-कर्मचारी हाजिरी लगाने में असमर्थ थे।
इन समस्याओं को देखते हुए सरकार ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत **फेशियल रिकग्निशन** आधारित हाजिरी प्रणाली शुरू की है। अब कर्मचारी अपने मोबाइल फोन से ही उपस्थिति दर्ज कर सकेंगे।
ऐसे करें मोबाइल से हाजिरी:
1. गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से AadhaarFace RD App और Aadhaar Based Attendance App डाउनलोड करें।
2. लॉगिन आईडी बनाएं और राज्य के रूप में *उत्तराखंड* चुनें।
3. पासवर्ड दर्ज कर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
4. आपकी आईडी बनने के बाद एंट्री प्वाइंट का चयन करें — *नॉर्थ ब्लॉक ग्राउंड*, *सीएम बिल्डिंग*, *सीएस बिल्डिंग*, या *एसबीआई बिल्डिंग*।
5. अंत में, अपनी फोटो अपलोड करें। इससे आपकी उपस्थिति दर्ज हो जाएगी।
सरकार की इस पहल से अब कर्मचारियों को बायोमीट्रिक मशीनों की निर्भरता से मुक्ति मिलेगी और समय पर उपस्थिति दर्ज करना आसान होगा।
