रूद्रपुर, .)- जिलाधिकारी उदयराज सिंह के निर्देशन में आगामी त्योहार दीपावली को मद्देनजर रखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा जसपुर, यू०पी० उत्तराखण्ड बार्डर पर वाहनों का औचक निरीक्षण किया गया। संदेह के आधार पर 01 बतीसा, 01 रसगुल्ला, 01 मिल्क केक, 01 दूध, 01 दही, 01 मावा, 01 घी एवं 03 पनीर के कुल 10 नमूने जांच हेतु लिये गये। टीम में जिला अभिहित अधिकारी डा० प्रकाश फुलारा, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी काशीपुर अपर्णा साह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रूद्रपुर आशा आर्या, खाद्य सुरक्षा अधिकारी जसपुर पवन कुमार शामिल थे। टीम द्वारा खाद्य कारोबारकर्ताओं को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006, नियम एवं विनियमों में दिये मानकों के अनुरूप ही खाद्य पदार्थों को विक्रय करने के निर्देश दिये गये। टीम द्वारा खाद्य कारोबारियों को निर्देशित किया गया कि खाद्य पदार्थों के बिलों पर FSSAI LIC NO- अंकित करें, बाह्य प्रदेशों से केवल पंजीकृत/लाईसेंसधारी खाद्य कारोबारकर्ता से ही खाद्य पदार्थों को क्रय करने के निर्देश दिये, एवं खाद्य पदार्थों के क्रय विक्रय करने का दैनिक रिकॉर्ड रखने के लिए कहा गया। साथ ही आम जनमानस से अपील की गई कि खाद्य एवं पेय पदार्थों को खरीदते समय निर्माण तिथि/उपभोग की तिथि व खाद्य कारोबारकर्ता का खाद्य लाईसेंस एवं पंजीकरण अवश्य देख लें तथा निम्न गुणवत्ता, अस्वछकर एवं अस्वस्थ्यकर खाद्य सामग्री विक्रय किये जाने पर टोल फ्री नम्बर 18001804246 पर शिकायत करें।
सम्बंधित खबरें
(no title)
October 16, 2024
दो दिवसीय रेलवे सुरक्षा बल अंतर्मंडलीय कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में इज्जतनगर मंडल ने वाराणसी मंडल को 67-19 अंकों से करारी शिकस्त देकर चैम्पियनस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया
October 16, 2024
दून न्यूज़ – स्ट्रीट लाइट मरम्मत कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित अभियान चलाकर लाईट ठीक कराने के निर्देश
October 16, 2024
उधमसिंह नगर न्यूज़ -उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की-2025 के परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण सम्बन्ध में हुई बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि केन्द्रों का निर्धारण बच्चों की सुविधाओं को देखते हुए किया जाये
October 16, 2024
हरिद्वार न्यूज़ -हत्यारे कलयुगी भाई को पुलिस टीम ने मुकदमा दर्ज कर चंद घंटों के भीतर दबोचा*
October 16, 2024
पुलिस उपमहानिरीक्षक ने जनपद प्रभारियों के साथ अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की
October 16, 2024