कुमायूँ टाइम्स के संपादक कृष्ण कुमार गुप्ता का निधन, पत्रकारिता जगत में शोक

हल्द्वानी। कुमाऊँ क्षेत्र की पत्रकारिता ने आज एक सशक्त व निर्भीक आवाज़ खो दी है। कुमायूँ टाइम्स के संपादक और वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार गुप्ता का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया। रविवार सुबह उन्हें अचानक हृदयाघात हुआ, जिसके बाद परिवारजन उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गुप्ता जी के निधन की सूचना मिलते ही पूरे पत्रकार जगत, सामाजिक क्षेत्र और स्थानीय समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई। हल्द्वानी से लेकर नैनीताल तक पत्रकारों, बुद्धिजीवियों और जनप्रतिनिधियों ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया है।

🖋️ 

पत्रकारिता में अमूल्य योगदान

कृष्ण कुमार गुप्ता ने क्षेत्रीय पत्रकारिता में चार दशक से अधिक समय तक सक्रिय भूमिका निभाई। वे अपनी निष्पक्षता, निर्भीक लेखन और जनहित के मुद्दों पर सशक्त आवाज़ उठाने के लिए जाने जाते थे।

कुमायूँ टाइम्स के माध्यम से उन्होंने समाज की समस्याओं, प्रशासनिक लापरवाहियों और जनजागरण से जुड़े अनेक मुद्दों को प्रमुखता दी।

उनके साथी पत्रकारों का कहना है कि “गुप्ता जी ने सीमित संसाधनों में भी पत्रकारिता की गरिमा और सच्चाई को हमेशा प्राथमिकता दी। वे हम सबके लिए प्रेरणास्रोत रहेंगे।”

🕊️ 

शोक संवेदनाएँ

पत्रकार संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और शहरवासियों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। कई वरिष्ठ पत्रकारों ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि “कुमाऊँ की निर्भीक पत्रकारिता ने आज अपना सच्चा प्रहरी खो दिया।”

प्रेस क्लब सहित कई समाचार पोर्टलों व संगठनों ने अपने सोशल मीडिया पेजों पर श्रद्धांजलि संदेश साझा किए हैं।

⚰️ 

अंतिम संस्कार

परिजनों के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार रविवार दोपहर करीब 3 बजे हल्द्वानी में किया जाएगा। परिजन व शुभचिंतक बड़ी संख्या में अंतिम दर्शन हेतु पहुंच रहे हैं।

कृष्ण कुमार गुप्ता का जाना कुमाऊँ की पत्रकारिता के लिए एक ऐसा खालीपन छोड़ गया है जिसे भर पाना आसान नहीं होगा। समाजसेवा और निष्पक्ष पत्रकारिता की उनकी विरासत लंबे समय तक प्रेरणा देती रहेगी।

अपना उत्तरांचल  प्रथना करता है कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को इस गहन दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे।

Ad

सम्बंधित खबरें