नैनीताल ऑपरेशन स्माइल पुलिस द्वारा गुमशुदा महिला को सकुशल बरामद कर परिजनों के चेहरे पर लौटाई खुशी*

हल्द्वानी

पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड देहरादून द्वारा जारी आदेश- निर्देशो के क्रम में गुमशुदा बच्चों, महिलाओं, व पुरुषों की तलाश एवं पुनर्वास हेतु प्रदेश भर में *दिनांक 01.05.2024 से दिनांक 30.06.2024 तक 02 माह का ऑपरेशन स्माइल अभियान* चलाया जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल *श्री प्रहलाद नारायण मीणा* के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक/ नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल *प्रकाश चंद्र*, के पर्यवेक्षण में *प्रभारी एएचटीयू उ0 नि0 मंजू ज्याला* के नेतृत्व में ऑपरेशन स्माइल के अंतर्गत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम ने थाना मुखानी में दर्ज गुमशुदगी दिनांक सूचना-29/04/24 से संबंधित गुमशुदा 19 वर्षीय महिला निवासी तल्ला हिम्मतपुर मुखानी जनपद नैनीताल को *भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा (थाना बनबसा जनपद चंपावत से लगे सीमा क्षेत्र) से सकुशल बरामद* किया गया है।
गुमशुदा को उसकी स्वेच्छा अनुसार उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया।
परिजनों द्वारा जनपद नैनीताल पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद किया गया तथा ऑपरेशन अभियान की सराहना की गई।

*पुलिस टीम-:*
1 उ0 नि0 मंजू ज्याला
2-का0 मनोज यादव
3-HC गीता कोठारी
4 का0 महेंद्र भोज
5-म0 का0 दीपा सिंह

Ad

सम्बंधित खबरें