हल्द्वानी
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा* द्वारा जनपद को नशामुक्त बनाए जाने हेतु समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए है। जिसके क्रम में *नैनीताल पुलिस* द्वारा कड़ी चैकिंग कर लगातार मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में *हरबंस सिंह एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में ANTF टीम द्वारा* कार्यवाही करते फायर स्टेशन हल्द्वानी से आगे 100 मीटर बाईपास रोड के पास हल्द्वानी से *एक व्यक्ति को 19 प्रतिबन्धित नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया गया।*
उक्त संबंध में कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा एफआईआर नं0- 330/2024 धारा 8/22/60 एनडीपीएस एक्ट बनाम *रिजवान मियाँ उर्फ बाबू* पुत्र रसीद मियाँ निवासी इन्दिरा नगर काबुल का बगीचा वार्ड नं0-31 बनभूलपुरा नैनीताल पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
*पुलिस टीम-*
उ0नि0 रविन्द्र सिंह राणा
*प्रभारी एएनटीएफ नैनीताल*
कानि0अरविन्द सिंह कार्की
कानि0 सोनू सिंह –
कानि0 राजेन्द्र जोशी
कानि0 नवीन कुमार