देहरादून। टिहरी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह के देहरादून स्थित आवास पर देहरादून के नवनियुक्त जिलाधिकारी सविन बंसल व जिला विकास अधिकारी अभिनव शाह द्वारा सांसद महोदया से शिष्टाचार भेंट की गयी। मुलाकात के दौरान सांसद द्वारा जनपद में भारत सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं/ परियोजनाओं, विकास कार्यो, स्मार्ट सिटी, और नगर निगम के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी से विस्तृत चर्चा की गयी। जनपद के अंतर्गत आने वाले टिहरी संसदीय क्षेत्र से जुड़े इलाकों में मानसून, आपदा के कारण क्षतिग्रस्त रास्तों/ सड़कों एवं जलभराव को मरम्मत करवाने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे आमजनमानस को हो रही समस्याओं का समाधान किया जा सके। सांसद द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि उपरोक्तानुसार समस्याओं के समाधान हेतु उक्त क्षेत्रों में जाकर परिस्थितियों का आंकलन करते हुये यथा शीघ्र ही समस्याओं का उचित निराकरण किया जाये। सांसद ने अधिकारीयों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि दोनों अधिकारी युवा और ऊर्जावान हैं। आशा है कि वे जनहित से जुड़े कार्यों/ एवं जन समास्याओं को नई सोच एवं रणनीती के साथ प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करेंगे।
सम्बंधित खबरें
माध्यमिक अतिथि शिक्षकों का मानदेय 25 हजार रुपये से बढ़ाकर 30 हजार रुपये किए जाने के प्रस्ताव को वित्त विभाग ने रद्द किया
December 11, 2024
15 वर्षीय अनुराग गवन की मौत के बाद उसकी मां ने उसके दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया
December 11, 2024
सरकारी कार्यालयों में अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने जनपद के विभिन्न कार्यालयों पर औचक छापेमारी की
December 11, 2024
मंडल रेल प्रबंधक, सुश्री रेखा यादव की उपस्थिति में इज्जतनगर मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे तथा पंजाब नेशनल बैंक के मध्य समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर किया गया
December 10, 2024