गोवंश का सिर मिलने के बाद सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालकर लोगों को उकसाने के आरोप में हिंदूवादी नेता विपिन चंद्र पांडे को पुलिस ने लिया हिरासत में

उत्तराखंड के हल्द्वानी में बरेली रोड पर बीते दिनों सामने आई घटना के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उजाला नगर स्थित उजालेश्वर महादेव मंदिर के सामने लगभग पांच दिन पहले गोवंश का सिर मिलने के बाद सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालकर लोगों को उकसाने के आरोप में हिंदूवादी नेता विपिन चंद्र पांडे, यतीन पांडे और अतुल गुप्ता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने विपिन पांडे को कुसुमखेड़ा से हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

हल्द्वानी कोतवाली में तैनात एसआई आरती वाल्मिकी द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया कि मंदिर के पास हुए विवाद के बाद पुलिस ने माहौल शांत कराने के लिए तत्काल कार्रवाई की थी, लेकिन इसके बावजूद उक्त तीनों व्यक्तियों ने फेसबुक पर ऐसी पोस्ट डालीं जिनसे तनाव बढ़ाने की कोशिश की गई। इन्हें भड़काऊ, विवादित और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट माना गया।

कोतवाल अमर चंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपियों पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने, धर्म व जाति के आधार पर शत्रुता बढ़ाने और उकसाने से जुड़े विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल के अनुसार, सोशल मीडिया के माध्यम से माहौल खराब करने के आरोप में हिरासत में लिया गया विपिन चंद्र पांडे पहले भी कई थानों में इसी प्रकृति के मामलों में नामजद रह चुका है। सभी मामलों में पुलिस उसकी विस्तृत पूछताछ कर रही है।

Ad

सम्बंधित खबरें