राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के मुख्य समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को देहरादून आयेंगे

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के मुख्य समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को देहरादून आएंगे। वह सुबह करीब 11 बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेंगे और लगभग ढाई घंटे तक शहर में रहेंगे।

मुख्य कार्यक्रम वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में होगा, जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कार्यक्रम स्थल को खूबसूरती से सजाया गया है और वहां राज्य के विकास कार्यों की झलक दिखाने वाली एक विशेष प्रदर्शनी गैलरी भी बनाई गई है।

प्रधानमंत्री मोदी एयरपोर्ट से सेना के हेलिकॉप्टर से इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) पहुंचेंगे और वहां से सीधे एफआरआई पहुंचेंगे। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, क्योंकि कार्यक्रम में करीब एक लाख लोगों के आने की संभावना है।

प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब 1:15 बजे तक समारोह में रहेंगे और 1:30 बजे देहरादून से वापस लौट जाएंगे।

Ad

सम्बंधित खबरें