
उत्तराखंड के 25वें स्थापना दिवस और रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आज से कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य की उपलब्धियों, चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी।
सीएम धामी ने बताया कि आने वाले सालों में राज्य का रोडमैप तैयार करने के लिए राज्य सरकार ने ठोस रणनीति बनाई है। उन्होंने कहा कि राज्य की प्रगति, अनुभव और 25 साल के विकास की समीक्षा के बाद ही उत्तराखंड को देश के अग्रणी और आदर्श राज्यों में शामिल किया जा सकता है।
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 3 नवंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जा रहा है, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी। वहीं, 9 नवंबर को आयोजित महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रतिभाग करेंगे। दोनों ही कार्यक्रमों की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
सीएम धामी ने कहा कि विधानसभा विशेष सत्र में विकास पर व्यापक चर्चा होगी और प्रदेश के भविष्य के रोडमैप पर सभी से सुझाव लिए जाएंगे। उनका मानना है कि राज्य स्थापना दिवस और रजत जयंती वर्ष उत्तराखंडवासियों के लिए प्रेरक अवसर साबित होंगे।
सीएम ने कहा, “राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उनका आना न सिर्फ उत्साहवर्धक है, बल्कि उत्तराखंडवासियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करता है।







