देहरादून। बदरीनाथ धाम में नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी अब मुख्य पुजारी होंगे। गत दिवस उनका तिलपात्र हुआ था। जिसके बाद आज रविवार को उन्होंने धाम में स्थित पंचधाराओं में जाकर वहां के जल से स्नान किया। इसके बाद वह मंदिर पंहुचे और मंदिर परिसर में स्थित हवन कुंड में हवन किया। फिर तप्त कुंड में स्नान के बाद उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश किया। यहां पहले से मौजूद निवर्तमान रावल के साथ बाल भोग व आरती करने के बाद दोनों रावल स्वर्ण छड़ी के साथ रावल निवास में पंहुचे। अब से मंदिर में होने वाली समस्त पूजाएं नए रावल अमरनाथ ही करेंगे। बदरीनाथ धाम में रावल परंपरा करीब 250 सालों से चली आ रही है। तब से यह परंपरा निर्बाध रूप से चल रही है। दक्षिण भारत के नंबूदरी ब्राह्मण ही मंदिर के रावल नियुक्त किए जाते हैं। बदरीनाथ धाम में मुख्य पुजारी को रावल कहा जाता है। बदरीनाथ के मुख्य पुजारी को यह उपाधि टिहरी नरेश प्रदीप शाह ने दी थी। सन 1776 में टिहरी के राजा प्रदीप शाह बदरीनाथ के प्रवास पर आए थे। उन्हें पता चला कि बदरीनाथ के मुख्य पुजारी जो उस समय के शंकराचार्य हुआ करते थे वे ब्रह्मलीन हो गए हैं, जिससे मंदिर में नियमित पूजा नहीं हो पा रही है। मंदिर में नियमित पूजा चलती रहे और उसमें कोई व्यवधान न हो इसके लिए उन्होंने व्यवस्था बनाने की जरूरत थी। उन्होंने गोपाल नंबूदरी को बदरीनाथ धाम का प्रथम रावल नियुक्त किया। जिसके बाद से धाम में रावल परंपरा शुरू हो गई। पहले यह व्यवस्था राजपरिवार के पास थी, बाद में बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के माध्यम से रावल की तैनाती की जाने लगी।
सम्बंधित खबरें
8 और 9 दिसंबर को उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने के आसार
December 8, 2024
मुक्तेश्वर पुलिस ने 24 घंटे में स्कूल में हुई चोरी का किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार**
December 6, 2024
सरल और खुशमिजाज पुलिस अधिकारी श्री हरबंस सिंह को अल्मोड़ा स्थानांतरण होने पर एसएसपी नैनीताल समेत पुलिस परिवार ने शुभकामनाओं के साथ दी भावभीनी विदाई*
December 6, 2024
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार,* *लालकुआं पुलिस ने 24 घंटे में मामले का किया खुलासा*
December 6, 2024
मुक्तेश्वर पुलिस ने किया स्कूल में हुई चोरी के मामले का 24 घंटे में खुलासा* *01 युवक को चोरी के सम्पूर्ण माल सहित किया गिरफ्तार*
December 6, 2024
उच्च शिक्षा में 37 असिस्टेंट प्रोफेसर को मिली प्रथम तैनाती राजनीति शास्त्र में 22 व भूगोल में 15 असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल
December 6, 2024
राज्य में आठ स्थानों पर हैलीपोर्ट बनकर तैयार* *100 से अधिक स्थानों पर मौजूद हैलीपैड के जरिए हवाई यातायात का मजबूत नेटवर्क तैयार*
December 6, 2024