बाबा तरसेम सिंह की हत्या के षड्यंत्र में शामिल सतनाम सिंह को उत्तराखंड की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने लखीमपुर खीरी से गिरफ्तार कर लिया

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर स्थित नानकमत्ता गुरुद्वारे के डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या के षड्यंत्र में शामिल सतनाम सिंह को उत्तराखंड की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने लखीमपुर खीरी से गिरफ्तार कर लिया है। एसआईटी इंचार्ज मनोज कत्याल ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

उत्तराखंड पुलिस ने बाबा की हत्या करने वाले दूसरे शूटर सरबजीत सिंह की तलाश में दिल्ली पंजाब राजस्थान और यूपी में छापेमारी की है। 28 मार्च की सुबह बाबा तरसेम सिंह की हत्या करने के बाद से सरबजीत सिंह फरार है और उस पर एक लाख का ईनाम घोषित है। सरबजीत के साथ बाइक पर सवार दूसरा शूटर अमरजीत सिंह को हरिद्वार के पास मुठभेड़ में पुलिस ने मार गिराया था। मुठभेड़ के समय अमरजीत ने अपनी दाढ़ी कटवा कर हुलिया बदल दिया था।

इस हत्या कांड के एक और मास्टर माइंड सुल्तान सिंह की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है, सुल्तान सिंह के बारे में ये बताया गया है कि वो जल्द ही पुलिस के हाथ लग जाएगा। इस हत्याकांड में पुलिस को ये बात तो मालूम पड़ गई है कि इसमें पंजाब के नही बल्कि तराई के लिए असरदार सिखों का हाथ है जो कि बाबा तरसेम सिंह के बढ़ते कद से परेशान थे।
बाबा तरसेम हत्याकांड के मुख्य आरोपी व शार्प शूटर सर्बजीत सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में दबिश दे रही है। सूत्रों के अनुसार, सर्बजीत की तलाश में पुलिस टीमों ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है। उसके दिल्ली में अपने परिचितों के यहां छिपने की भी आशंका भी व्यक्त की जा रही है।

Ad

सम्बंधित खबरें