वरिष्ठ पत्रकार एवं सफल व्यवसायी डॉ. गौरव गुप्ता को युवा भारती केंद्रीय समन्वय समिति ने प्रदेश संयोजक नियुक्त किया

युथा भारती फाउंडेशन नागपुर के राष्ट्रीय संयोजक अंकित कलकोटवार ने नियुक्ति जारी की

युवा भारती केंद्रीय समन्वय समिति ने वरिष्ठ पत्रकार एवं सफल व्यवसायी डॉ. गौरव गुप्ता को उत्तराखंड राज्य का संयोजक नियुक्त किया है। युथा भारती फाउंडेशन नागपुर के राष्ट्रीय संयोजक अंकित कलकोटवार ने नियुक्ति जारी करते हुए कहा कि डॉ गुप्ता उत्तराखंड में विभिन्न इकाइयों का गठन कर, संगठन के उद्देश्यों के सुचारु संचालन व प्रभावी निष्पादन सुनिश्चित करेंगे।
यूथ फाउंडेशन भारतीय संस्कृति, शिक्षा के उत्थान के साथ हो देश के विकास में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को जनजागरण कर रहा है। महाराष्ट्र के नागपुर से शुरू हुई जनजागरण की अलख देश भर में फैल गई है।
डॉ गौरव गुप्ता लंबे समय से पत्रकारिता से जुड़े हैं, वह उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में विभिन्न चैनलों से जुड़े रहे हैं। पत्रकारिता के साथ ही वह सफल व्यवसायी भी। हाल ही में उन्हें अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी ने मानद उपाधि प्रदान की है। कई सामाजिक संगठनों से जुड़े श्री गुप्ता वर्तमान में सफल कारोबारी हैं

डॉ गुप्ता को यह दायित्व मिलने पर हल्द्वानी प्रेस क्लब, नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट उत्तराखंड वैश्य महासभा ने शुभकामनायें दी हैं।

Ad

सम्बंधित खबरें