श्री श्याम मंदिर कमेटी ने बाबा श्याम की दो मुख्य आरतियों के समय में किया बदलाव

देश के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है खाटू श्याम मंदिर

सीकर/राजस्थान। खाटू श्याम मंदिर की टाइमिंग जहां गर्मियों में जल्दी रहती है, वहीं ठंड के दिनों में यहां कपाट थोड़ा देर से खुलते हैं। श्याम प्रेमी बाबा से मिलने हमेशा जाते ही रहते है। खाटू श्याम मंदिर देश के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। यहां आए दिन हजारों संख्या में लोग दर्शन करते हैं। यहां गर्मियों में भक्तों की कतार देखने को मिलती है, अब सर्दियों का मौसम शुरु हो गया है, ऐसे में यहां पर भीड़ काफी बढ़ जाती है। इस मौसम में खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु सही समय मानते हैं। ठंड के मौसम में हरे का सहारा बाबा श्याम के कपाट थोड़ा देर से खुलते हैं। मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष लगने से बाबा श्याम की आरती के समय में बदलाव किया गया है। श्री श्याम मंदिर कमेटी ने बाबा श्याम की दो मुख्य आरतियों के समय में बदलाव किया है। मंदिर कमेटी इसको लेकर सूचना जारी की है। बाबा श्याम की श्रृंगार और संध्या आरकी बेहद खास मानी जाती है। क्योंकि इसी आरती के समय बाबा श्याम अपना श्रृंगार बदलते हैं। अब बाबा श्याम की श्रृंगार की आरती सुबह 8 बजे होगी। इस आरती के समय बाबा श्याम का खास श्रृंगार किया जाता है। पहले सुबह 7 बजे आरती होती थी। इसके साथ ही बाबा श्याम की संध्या आरती का शाम 6:15 बजे रहेगी। पहले यह शाम 7 बजे होती थी। सर्दियों के समय बाबा श्याम की पहली मंगला आरती सुबह 5.30 बजे शुरु होगी, इसके अलावा दूसरी श्रृंगार आरती सुबह 8 बजे होती है, तीसरी भोग आरती दोपहर 12.30 बजे, चौथी संध्या आरती शाम 06:15 बजे होगी और पांचवी और आखिरी शयन आरती रात 9 बजे होगी।
खाटू श्याम मंदिर राजस्थान के सीकर जिले के खाटू गाँव में स्थित एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है। यह बर्बरीक का मंदिर है, जिन्हें महाभारत युद्ध में अपने बलिदान के लिए भगवान कृष्ण से कलयुग में ‘श्याम’ के नाम से पूजे जाने का वरदान मिला था। लाखों भक्त यहाँ अपनी मनोकामनाओं को लेकर आते हैं। मूल मंदिर 1027 में राजा रूप सिंह चौहान द्वारा बनवाया गया था। यह मंदिर आस्था का एक प्रमुख केंद्र है और यहाँ खाटू श्याम जी की कृपा भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती है। मंदिर के पास श्याम कुंड है, जिसमें स्नान करना शुभ माना जाता है।
दिल्ली से खाटू श्याम जी की दूरी लगभग 275 से 300 किलोमीटर के बीच है, जो आपके चुने हुए रूट पर निर्भर करती है। आमतौर पर 5 से 7 घंटे का समय लगता है।
खाटू श्याम जी के सबसे पास का रेलवे स्टेशन का नाम रिंगस जंक्शन है। दिल्ली से रिंगस के लिए रोज कई ट्रेनें चलती हैं। रिंगस स्टेशन से खाटू श्याम मंदिर की दूरी करीब 25 किलोमीटर है, जिसे टैक्सी या लोकल गाड़ी से आसानी से तय किया जा सकता है। ट्रेन से दिल्ली से रिंगस पहुंचने में लगभग 4 से 5 घंटे लगते हैं।
खाटू श्याम मंदिर के सबसे पास का एयरपोर्ट जयपुर है, जो लगभग 100 से 120 किलोमीटर दूर है। जयपुर से टैक्सी या बस के जरिए आप 2 से 3 घंटे में मंदिर पहुंच सकते हैं।

Ad

सम्बंधित खबरें