
नैनीताल
दिनांक *27.03.2025* को *डॉ जगदीश चंद्र एसपी क्राईम/ट्रैफिक नैनीताल* द्वारा *थाना खनस्यू* का वार्षिक निरीक्षण किया गया।
▪️सर्वप्रथम *श्री विजय पाल थानाध्यक्ष खनस्यू* द्वारा सलामी गार्द समेत थाने के सभी भवन, कार्यालय व मालखाने का भ्रमण व निरीक्षण करवाया गया।
▪️थाना अभिलेखों को चैक किया गया। सभी अभिलेख अध्यवधिक पाए गए।
▪️ थाना परिसर में स्थित भवनों का निरीक्षण किया गया। साफ सफाई अच्छी पाई गई। थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि थाना स्थापित करने हेतु राजस्व विभाग से संपर्क कर भूमि का चिन्हीकरण करें। राजस्व ग्राम की सूची तैयार करें। चौकी ओखलकांडा के लिए भूमि का चिन्हीकरण करें साथ ही अन्य चौकी खोले जाने हेतु प्रस्ताव भी जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराएं।
▪️सभी माल मुकदमाती व मोटर वाहन अधिनियम से संबंधित वाहनों को चैक किया गया। थाना प्रभारी को सभी माल मुकदमाती का मा०न्यायालय से उचित प्रक्रिया द्वारा शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए।
▪️थाने के cctns कार्यालय का निरीक्षण किया गया। ऑनलाइन fir और जीडी की प्रविष्टियों को जांचा गया।
▪️थाने में मौजूद शस्त्रों एवम् सामग्री को जीपी लिस्ट से मिलान किया गया। उपकरणों की क्रियाशीलता की जांच की गई। थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि जो उपकरण पुराने हो चुके हैं उनके स्थान पर नए उपकरण की मांग करें।
▪️थाने में उपलब्ध आपदा उपकरणों को चेक किया गया। थाना प्रभारियों को सभी आवश्यक उपकरणों को तैयारी हालत में रखने के निर्देश दिए गए।
▪️पुलिस कर्मियों से शस्त्राभ्यास कराया गया। सभी से शस्त्रों को खुलवाया व जुड़वाया गया तथा उपकरणों से संबंधित जानकारी ली गई। थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारी ओखलाकांडा द्वारा 01 मिनिट ड्रिल का परिचय देकर वेपन हैंडलिंग की गई।
▪️निरीक्षण के उपरांत थाने में पुलिस कर्मियों का सम्मेलन किया गया। सभी को पब्लिक ओरिएंटेड पुलिसिंग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कहा गया कि सभी पुलिस कर्मी राजस्व क्षेत्रों में जनता के साथ परस्पर संवाद करें तथा क्षेत्र में बेसिक पुलिसिंग की जाय।
इसके पश्चात एसपी क्राईम द्वारा क्षेत्र के स्थानीय जनता और प्रतिनिधियों के साथ जनसंवाद किया गया साथ ही उनकी समस्या से रूबरू होते हुए उन्हें पुलिस के स्तर से हर संभव सहायता हेतु आश्वस्त भी किया गया।
निरीक्षण के दौरान *श्री विजय पाल थानाध्यक्ष खनस्यू*, श्री रमेश चंद्र पंत प्रभारी चौकी ओखलाकांड समेत थाने के कर्मी मौजूद रहे
