नाहल नदी में बही आठ वर्षीय महक का शव आज करीब 60 घंटे बाद बरामद किया

गदरपुर। नाहल नदी में बही आठ वर्षीय महक का शव आज करीब 60 घंटे बाद बरामद कर लिया गया है। सोमवार को एनडीआरएफ की टीम ने बांस की झाड़ियों के नीचे से मासूम का शव बरामद किया है। पुलिस ने पंचनामा पूरा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बच्ची का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और इलाके में मातम पसर गया है। बता दें कि बीते शुक्रवार को ग्राम डोंगपुरी निवासी तौफीक अहमद की बेटी महक पास में बहने वाली नाहल नदी के किनारे बेर तोड़ने के दौरान पानी में बह गई थी। महक के पानी में डूबने की जानकारी होने पर परिजनों ने स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उसकी तलाश शुरू की। रविवार को तीसरे दिन भी महक की खोजबीन के लिए टीमों द्वारा अभियान चलाया गया। लेकिन देर शाम तक उसका कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद आज सोमवार को एनडीआरएफ की टीम ने फिर से रेस्क्यू अभियान चलाया और महक का शव बरामद कर लिया गया।

Ad

सम्बंधित खबरें