जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी नगर निकाय अपने-अपने क्षेत्रों में परिवारों की सख्या, प्रतिदिन कूड़ा जनरेट होने, कूड़ा कलैक्शन एवं सोर्स सेग्रीगेशन का अद्ययतन डेटा तैयार करना सुनिश्चित करें।

रूद्रपुर  जिलाधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की बैठक जिला कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी नगर निकाय अपने-अपने क्षेत्रों में परिवारों की सख्या, प्रतिदिन कूड़ा जनरेट होने, कूड़ा कलैक्शन एवं सोर्स सेग्रीगेशन का अद्ययतन डेटा तैयार करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि प्रति परिवार द्वारा कितना कूड़ा जनरेट किया जा रहा है। उन्होंने कूड़े का निस्तारण नियमानुसार करने के निर्देश सभी नगर निकायों के अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि ग्राम पचायत स्तर पर भी डेटा एकत्र किया जाये। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अस्पतालों का निरीक्षण करें और बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण की गहनता से जांच करें और यह भी सुनिश्चित किया जाये कि बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण हेतु अधिकृत कम्पनी द्वारा सही से निस्तारण किया जा रहा है या नहीं। उन्होंने औद्योगिक संस्थानों में उत्पन्न प्लास्टिक वेस्ट निस्तारण की सम्पूर्ण जानकारी एकत्र कर, प्रस्तुत करने के निर्देश भी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को दिये। उन्होंने आगामी बैठकों में अधिशासी अधिकारियों को स्वंय बैठक में प्रतिभाग करने के भी निर्देश दिये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नरेश गोस्वामी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान ज्योति पालनी, सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल आदि उपस्थित थे।

Ad

सम्बंधित खबरें