देहरादून: उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आज भी राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है, साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का भी अनुमान है, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में हल्की बारिश की संभावना है। देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत में हल्की बारिश हो सकती है। विभाग ने यह भी बताया कि ढाई हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है, जिसमें चमोली जिले के ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी होने की उम्मीद है। राजधानी देहरादून में आज आंशिक रूप से बादल रह सकते हैं। यहां अधिकतम तापमान 23°C और न्यूनतम तापमान 11°C के आसपास रहने की संभावना है।
