हरियाणा। जींद के नरवाना के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी टाटा मैजिक को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन महिलाओं समेत आठ श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का उपचार नरवाना के सिविल अस्पताल में किया जा रहा है, जहां से उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। जहां एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसा सोमवार देर रात करीब 12:30 बजे हुआ, जब कुरुक्षेत्र के मर्छेदी गांव के 15 श्रद्धालु टाटा मैजिक में सवार होकर राजस्थान के गोगामेड़ी धाम पर पूजा करने जा रहे थे। बिरधाना गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टाटा मैजिक को टक्कर मार दी, जिससे मैजिक वाहन सड़क से नीचे गड्ढों में पलट गया। टक्कर के बाद वाहन में सवार श्रद्धालु बुरी तरह फंस गए और घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने घटना स्थल पर पहुंचकर सहायता की कोशिश की, लेकिन अंधेरे के कारण उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। सूचना पाकर नरवाना थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने 7 लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में 50 वर्षीय रुक्मणी, 35 वर्षीय कामिनी, 55 वर्षीय तेजपाल, 50 वर्षीय सुरेश, 50 वर्षीय परमजीत, और 50 वर्षीय मुक्ति शामिल हैं। एक मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सम्बंधित खबरें
स्नेचरों ने सड़क पर चल रही बुजुर्ग महिला से सोने की चेन झपटी
September 3, 2024
बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में 9 वर्षीय बच्ची का अपहरण करने का प्रयास विफल
September 3, 2024
चार वर्षीय मासूम बच्ची के साथ उसके ही स्कूल के तीन नाबालिगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया।
September 3, 2024
एसएसपी देहरादून ने की देहात एसओजी भंग
September 3, 2024
नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश बोरा के समर्थन में सैकड़ों मातृ शक्ति दुग्ध उत्पादकों ने जुलूस निकाला
September 2, 2024
पंतनगर एयरपोर्ट राज्य का सबसे बड़ा और कुमाऊं मंडल का पहला अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने जा रहा है।-अजय भट्ट
September 2, 2024
मुख्यमंत्री की परिकल्पना जनपद चंपावत को आदर्श जनपद बनाए जाने हेतु रिजल्ट ओरिएंटेशन और गुड गवर्नेंस आधारित कार्य योजनाओं पर किया जाए कार्य- आर मीनाक्षी सुंदरम*
September 2, 2024
जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत “बालिकाओं द्वारा असुरक्षित स्थानों के चिन्हीकरण“ विषय में कार्यशाला आयोजित
September 2, 2024