पैर फिसलने से युवक टौंस नदी में बह गया

देहरादून। रविवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के एक युवक के टोंस नदी में बह जाने की दुखद घटना सामने आई। हादसा देहरादून जिले के त्यूनी क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध हनोल मंदिर के पास हुआ। युवक की पहचान जखोल निवासी दिनेश पुत्र हरिपाल के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, दिनेश हनोल मंदिर दर्शन के लिए गया था, जहां वह टोंस नदी के किनारे गया और इस दौरान उसका पैर फिसल गया। संतुलन खोने के चलते वह नदी की तेज धारा में बह गया।

सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस थाना मोरी से एसओ, एसडीआरएफ की टीम और उत्तरकाशी से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचे और युवक की तलाश शुरू की गई। बहरहाल अभी तक कोई सफलता नहीं मिल सकी।

Ad

सम्बंधित खबरें