![](https://apnauttaranchal.com/wp-content/uploads/2024/07/df7f591e-0737-4c23-ae7d-5b479ede6cc9-504x470.jpeg)
हल्द्वानी
आज *एक व्यक्ति निवासी गहना थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल ने थाना मुक्तेश्वर* में खुद का भतीजे के *दिनांक 17.07.2024 से घर से नाराज हो भाग जाने व अब तक वापस न आने की* सूचना दी गई।
सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए *थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर श्री कमित जोशी* द्वारा तत्काल गुमशुदा की बरामदगी हेतु टीम गठित करते हुए तलाश शुरू की गई।
टीम द्वारा कड़ी मेहनत कर गुमशुदा उपरोक्त को *आज दिनांक को बरामद कर बाद काउंसलिंग के उसके पिता के सुपुर्द किया गया।*
परिजनों द्वारा *नैनीताल पुलिस और थाना मुक्तेश्वर पुलिस का धन्यवाद किया गया।*
![Ad](https://apnauttaranchal.com/wp-content/uploads/2024/07/Ad-GDGoenka.jpeg)