हरिद्वार। हरिद्वार के रुड़की में मंगलवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के नगला इमरती में कोर विश्वविद्यालय से आगे दो बाइक सवारों को एक बस ने कुचल दिया। इतना ही नहीं बस 40 मीटर तक दोनों को घसीटते हुए ले गई। इससे एक किशोर समेत दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि जब हादसा हुआ तो वह बस के पीछे ही चल रहे थे। हादसा होता देख उन्होंने बस रुकवाई, और दोनों को सिविल अस्पताल भिजवाया। लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी। डॉक्टरों ने शवों को मार्चरी में रखवा दिया है। मृतकों की पहचान मन्नान (19) और शादाब (17) निवासी गढ़ी संघीपुर, लक्सर के रूप में हुई है। वहीं, सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि बस के नीचे आने से करीब 40 मीटर तक दोनों घिसटते हुए गए तो देखते ही राहगीरों में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम भी माैके पर पहुंच गई। बताया कि उत्तराखंड रोडवेज परिवहन की बस को कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
सम्बंधित खबरें
एसएसपी ने जिले के विभिन्न कोतवाली, थानों और चौकियों में तैनात 21 दरोगाओं का किया तबादला
September 24, 2024
मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने जिलाधिकारियों को जनजातीय ग्रामों में कैम्प लगाकर जनजातीय समुदायों के लोगो को जनजाति प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए*
September 24, 2024
होलिका ग्राउंड पर लगी भक्त प्रहलाद की सवा फिट की मूर्ति को खंडित करने वाला गिरफ़्तार
September 24, 2024
हरिद्वार के रुड़की में खेत की मेढ को लेकर आमखेड़ी गांव में दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष
September 24, 2024
एक व्यक्ति के बहने की सूचना पर एसडीआरएफ और अन्य फोर्स मौके पहुंची। इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति ने भी नदी में छलांग लगा दी।
September 24, 2024
विशेष सहायता योजना के तहत उत्तराखंड पुलिस को बड़ी सौगात
September 24, 2024