उत्तराखंड के शिक्षा विभाग ने 2025 के लिए स्कूलों के छुट्टियों के कैलेंडर में कई बदलाव

उत्तराखंड के शिक्षा विभाग ने 2025 के लिए स्कूलों के छुट्टियों के कैलेंडर का ऐलान किया है, जिसमें कई अहम बदलाव किए गए हैं। नए साल में ईगास बग्वाल और हरेला जैसे त्योहारों पर भी छुट्टी रहेगी। 5000 फीट से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों के विद्यालयों में सर्दियों की 37 दिन लंबी छुट्टी रहेगी, जबकि कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां 13 दिन तक सीमित रहेंगी।

शिक्षा निदेशक आरके उनियाल द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार, 5000 फीट से कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों के विद्यालयों में 1 से 13 जनवरी 2025 तक सर्दियों की छुट्टी रहेगी। वहीं, 5000 फीट से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां 26 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक रहेंगी।

गर्मियों में, उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों के विद्यालयों में छुट्टियां 20 से 30 जून 2025 तक रहेंगी, जबकि कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में यह अवधि 27 मई से 30 जून 2025 तक निर्धारित की गई है। शिक्षा निदेशक ने यह भी निर्देश दिया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक तीन अतिरिक्त दिन विवेकाधीन अवकाश देने का अधिकार रखेंगे।

Ad

सम्बंधित खबरें