*हरिद्वार
*
रानीपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत शिवलोक टिबडी, टिहरी विस्थापित कालोनी, रामधाम कालोनी एवं सुमनगर क्षेत्र में निवासरत बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारों, व घरेलू नौकरो के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान पुलिस टीमो द्वारा 170 व्यक्तियो का सत्यापन कराया गया, तथा बिना सत्यापन के किरायेदार, घरेलू नौकर व बाहरी व्यक्तियो को रखने वाले 20 मकान मालिको के विरूद्ध (83) पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 10-10 हजार के कुल (2,00,000/-रू0 के) कोर्ट चालान कर रिपोर्ट मा० न्यायालय प्रेषित की जा रही है।
*कार्यवाही का विवरण-*
1- कुल 170 व्यक्तियो का सत्यापन
2- कुल 20 कोर्ट चालान (धनराशि 2,00,000/-रू0)
*पुलिस टीम-*
1- कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
2- व0उ0नि0 नितिन चौहान, कोतवाली रानीपुर
3- उ0नि0 विकास रावत, कोतवाली रानीपुर
4- उ0नि0 अमित नौटियाल, कोतवाली रानीपुर
5- अ0उ0नि0 भरत, कोतवाली रानीपुर
6- अ0उ0नि0 रीना कुंवर, कोतवाली रानीपुर
7- कोतवाली रानीपुर पुलिस कर्मचारी गण