पिथौरागढ़। सोशल मीडिया पर गलत सूचना वीडियो पोस्ट करने पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करने के जिला अधिकारी ने निर्देश दिए हैं। विगत 12 जुलाई को जनपद पिथौरागढ़ के तहसील धारचूला क्षेत्राअंतर्गत कुलागाढ़ नामक स्थान पर बादल फटने से पुल बह गया है। जिससे क्षेत्र की आम-जनमानस को आवागमन में समस्या उत्पन्न हो रही है। यह वीडियो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रसारित किया गया था। जिसका संज्ञान जिलाधिकारी रीना जोशी ने गंभीरता से लेते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भ्रामक वीडियो प्रकाशित करने पर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को संबंधित व्यक्ति के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि इस प्रकार की गलत वीडियो एवं फोटोग्राफ्स प्रसारित करने वाले किसी को व्यक्ति को नहीं बक्शा जायेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई की जाएगी। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उपरोक्त क्षेत्र पर किसी प्रकार का बादल फटना प्रकाश में नहीं आया हल्की-फुल्की बारिश के कारण पुल के आसपास मालवा आया हुआ था। जिससे पुल को किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है। पुल सुरक्षित है। मलवा हटाने का कार्य जारी है। जिसे आज दिन शनिवार को मालवे की सफाई कर दी जाएगी।
सम्बंधित खबरें
मंडल रेल प्रबंधक, सुश्री रेखा यादव की उपस्थिति में इज्जतनगर मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे तथा पंजाब नेशनल बैंक के मध्य समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर किया गया
December 10, 2024
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से शैक्षिक भ्रमण के लिए आये विद्यार्थियों ने भेट की।
December 10, 2024
राज्य के चारधामों की शीतकालीन यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को जीएमवीएन के होटलों में ठहरने पर किराये में 25 प्रतिशत छूट प्रदान की जायेगी- मुख्यमंत्री*
December 10, 2024