राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित दो दिवसीय नैनीताल जनपद दौरे को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने की तैयारियाँ

नैनीताल: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित दो दिवसीय नैनीताल जनपद दौरे को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल के निर्देशन में सुरक्षा, यातायात और व्यवस्थाओं से जुड़ी प्रशासनिक मशीनरी पूरी तरह सक्रिय है।

जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने जानकारी दी कि राष्ट्रपति 3 नवंबर को हल्द्वानी स्थित आर्मी हेलीपैड पर पहुंचेंगी, जहां उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वह सड़क मार्ग से नैनीताल राजभवन के लिए रवाना होंगी और वहीं रात्रि विश्राम करेंगी। अगले दिन 4 नवंबर को राष्ट्रपति मुर्मू विश्वप्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर पहुंचकर बाबा नीम करोली महाराज के दर्शन करेंगी। इसके बाद वह कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होकर विद्यार्थियों को उपाधियाँ प्रदान करेंगी।

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासन ने विभिन्न विभागों को जिम्मेदारियाँ सौंप दी हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यों को पूर्ण जिम्मेदारी और समन्वय के साथ पूरा करें, ताकि भ्रमण के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

उन्होंने विशेष रूप से जल संस्थान को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने, विद्युत विभाग को निर्बाध बिजली व्यवस्था बनाए रखने, और नगर पालिका को साफ-सफाई व लाइटिंग की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग और नेशनल हाईवे प्राधिकरण को आदेश दिए गए हैं कि राष्ट्रपति के तय रूट पर सड़क किनारे किसी भी प्रकार की अव्यवस्थित सामग्री या बाधा न हो। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सभी कार्यक्रम स्थलों पर एम्बुलेंस, विशेषज्ञ चिकित्सक दल, कार्डियोलॉजिस्ट और फिजिशियन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

वहीं, खाद्य सुरक्षा अधिकारी को खानपान की गुणवत्ता पर निगरानी रखने और भारत दूरसंचार विभाग को बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने कहा कि राष्ट्रपति का यह दौरा राज्य के लिए गौरव का अवसर है। प्रशासन का प्रयास रहेगा कि यह भ्रमण सुरक्षित, सुव्यवस्थित और ऐतिहासिक बने।

Ad

सम्बंधित खबरें